News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के Police Station Sangrah संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार के समीप से करीब 12 quintal वजन वाले Road Roller Tyre को चुराने वाले शिमला जिला के 2 आरोपियों को Police ने Within 24 Hours Arrest कर लिया है। पुलिस द्वारा चोरी में इस्तेमाल JCB machine को भी कब्जे में लिया जा चुका है और चोरों की तलाश जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त लोहे के इस पहिए अथवा बेलन को इन्होंने Government College हरिपुरधार के समीप जंगल में रातों रात दबा दिया था और मामला ठंडा पड़ने पर इसे किसी कबाड़ी अथवा Scrap Dealer को बेचने की योजना थी। पहली बार इलाके के इतनी भारी भरकम चोरी को लेकर Social Media user तरह तरह के comment कर रहे हैं और The Great Khali के गृह क्षेत्र में बाहूबली चोर जैसे शीर्षक से भी यह खबर चली। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, चोरी के मुख्य आरोपी शिमला जिला की चौपाल तहसील के बोरा गांव के 21 वर्षीय JCB Operator अरविंद कुमार व काफलां के 24 वर्षीय उसके Helper अरूण कुमार को गिरफतार किया जा चुका है। SHO संगड़ाह बृजलाल मेहता के नेतृत्व वाली Police ने चोरी में इस्तेमाल JCB जब्त कर ली है और अन्य आरोपी चोरों की तलाश जारी है। ददाहू के रहने वाले ठेकेदार महेश कुमार ने कल Police में इस बारे शिकायत मे JCB machine व Tipper की मदद से इस वारदात को अंजाम देने का अंदेशा जताया था। रोलर को काफी अरसे से यहां खड़ा करने का कारण उन्होंने गेहल Road का कुछ Maintenance work शेष होना बताया। लोहे के ऐसे नए टायर की कीमत अढ़ाई लाख के करीब बताई जाती है और पहली बार इलाके मे इतनी भारी चोरी हुई। एक टन से भी ज्यादा वजनी इस चोरी में कुछ और लोगों के शामिल होने का भी अंदेशा है और Police Invitation जारी रखें हुए हैं। इससे पूर्व गत वर्ष नौहराधार के समीप 4 quintal के JCB Rock Breaker की चोरी के मामले में स्थानीय चोरों व बाहर के Scrap dealer को संगड़ाह पुलिस पकड़ चुकी है। बहरहाल पहली बार इलाके में हुई यह भारी-भरकम चोरी जहां चर्चा में है वहीं महज 24 घंटे के भीतर 2 चोरों का पता लगाने के लिए लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं।
Recent Comments