News portals-सबकी खबर
देहरादून के अंतर्गत थाना रायपुर में सूचना मिली की तपोवन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास किया गया । उक्त सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस बल मौके पहुँचा। मौके पर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने पर दो अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना को किया जाना प्रकाश में आया। जिसके संबंध में थाना रायपुर में प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक श्री विजय सिंह रावत की तहरीर के आधार पर मु.अ. सं. 190/20 धारा 380/511आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा घटना में शामिल शातिर चोरो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु *पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा अधिनस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी* के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात अभियुक्त गणों की तलाश की गई। जब चोरो से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया गया कि हम मूल रूप से ग्राम बसवालपुर थाना नैहटौर जिला बिजनौर के रहने वाले बताया
गठित पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियो के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए पूर्व में इस प्रकार के अपराधों में लिप्त रहे अपराधियों, चोरों, नकबजनों से पूछताछ की गई तथा घटनास्थल के आसपास एवं अन्य संदिग्ध स्थानों के करीब 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण करते हुए तकनीकी सहयोग की सहायता व कुशल पतारसी – सुरागरसी की गई। पुलिस टीम द्वारा किए गए उक्त अथक प्रयासों के फलस्वरूप आज दिनांक 03/08/2020 को घटना कारित करने वाले *दो शातिर अभियुक्त 1- कुलदीप पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम बसावलपुर थाना नैहटौर जिला बिजनौर उ. प्र. उम्र करीब 25 वर्ष 2- सोनू कुमार पुत्र शीशपाल कुमार निवासी ग्राम बसावल पुर, थाना नैहटौर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष* को नालापानी चौक के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल uk08 एयू 0214, आलानकब (लोहे की नुकीली छड़ें, पेचकस) आयरन कटर तथा घटना के दिन पहने गरम अपर हुड के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
Recent Comments