अब तक पांवटा क्षेत्र से चोरी मामलों में 4 आरोपियों की गई गिरफ्तारी
News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह से जुड़े आरोपियों से पूछताछ के बाद बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया है | साथ पांवटा पुलिस ने एक और बाइक भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार वाहन चोर गिरोह के गिरफ्तार 3 आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि 5 अक्तूबर को पांवटा के कैनाल रोड पैराडाइज पैलेस से भी शातिरों ने एक बाइक चोरी की थी। सतविंद्र सिंह ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी
जिसमें कहा गया था कि 5 अक्तूबर को वह कंपनी में ड्यूटी करने के बाद शाम को बाइक यूके 07 बीबी 8725 से घर आ रहा था। बाइक को बाहर पार्क और लॉक करके कमरे में चला गया। शाम को सवा 7 बजे बाहर निकला तो बाइक मौके से गायब थी। अपने स्तर पर बाइक की तलाश की गई। इसके बाद पांवटा थाने में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक चोरी की शिकायत दे दी थी जिसकी जांच मुख्य आरक्षी कृष्ण भंडारी कर रहे हैं।
इस मामले में देवीनगर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उधर, डीएसपी पांवटा बीर बहादुर सिंह ने पुष्टि की है।
उन्होंने कहा कि पांवटा के देवीनगर निवासी आरोपी आसिफ (23)पुत्र मेहमूद को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-379 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।अब तक पांवटा क्षेत्र से चोरी मामलों में 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
Recent Comments