News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बेहराल बैरियर पर पांवटा पुलिस ने नशीले कैप्सूलों के साथ एक व्यक्ति को दबोचा है । पांवटा डीएसपी वीर बाहदुर सिंह मामले की पुष्टि करते ह हुए बताया कि हिमाचल ओर हरियाणा सीमा द्वार पर हैड कॉन्स्टेबल भुपेन्द्र सिंह न0 348 द्वारा पंजीकृत थाना हुआ कि वीरवार को गश्त के दौरान बैहराल पुलिस चैक पोस्ट पहुंचा जहां डियुटी पर तैनात मा0 मु0 आ0 मुकेश द्वारा बैरियर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध स्कूटर चालक रोका गया, जिससे नाम पूछने पर अपना नाम यूसूफ अली निवासी गांव व डा0 मिश्रवाला तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 बतलाया और जिसने हाथ मे काले रंग का पोलीथीन उठा रखा था।
पोलीथीन को खोलकर चैक करने पर पोलीथीन के अन्दर कैप्सुलों मार्का PERVORIN SPAS, कुल मात्रा 200 कैप्सुल ब्रामद हुये तथा इसके अतिरिक्त गुलाबी रंग के BECALM टेबलेट के कुल मात्रा 225 टेबलेट ब्रामद हुए । बरामद कैप्सुलों के पत्तो पर प्रतिबंधित साल्ट TRAMADOL तथा ब्रामदा BECALM 0.5 के टेबलेट पर प्रतिबंधित साल्ट ALPRAZOLAM पाया गया। जिस पर नशीले दवाईयों बारे यूसूफ अली उपरोक्त कोई लाईसैंस व चिकित्सा रिपोर्ट पेश पुलिस ना कर सका।
यूसूफ अली उपरोक्त द्धारा भारी मात्रा मे नशीले कैप्सूल व टेबलेट अपने पास रखना व लेकर चलना जुर्म NDPS Act मे के तहत मामला दर्ज किया गया । मुकदमा हजा की तफ्तीश ASI ज्ञान सिहं I/O थाना पांवटा साहिब अमल मे ला रहे है।
Recent Comments