News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में 2800 नशे के कैप्सूल सहित एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार देर रात्रि को अन्धकार में नशे की खेप की सप्लाई देने जा रहा था।पुलिस को गुप्त सुचना मिलने पर पहले से ही घात लगाए बैठी पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी दौराने तलाशी युवक से कैम्प्सूल बरामद कर लिये गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। उधर मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने की उन्होंने बताया कि युवक को अदालत में भी पेश किया गया जहां अदालत ने आगामी 26 तारीख तक पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
बता दे कि पिछले जितने भी मामले नशे की पुलिस द्वारा पकड़े गए हैं उनमें पर्दे के पीछे बैठे बड़े अपराधी कभी सामने नहीं आ पाते यही कारण है कि 10 से अधिक मामले छोटी बड़ी खेप के पुलिस ने कोर्ट में पेश किए हैं उसके बावजूद नशे का कारोबार उससे भी अधिक तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
वही अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इतनी बड़ी नशे की यह खेप इस युवक के पास आई कहां से आखिर कौन है जो पर्दे के पीछे बैठकर नशे का बड़ा कारोबार चला रहा है महज 28 सौ या 3 हजार नशे के कैप्सूल पकड़ने से यह कारोबार बंद नहीं होगा बल्कि नशे के धंधा करने वाले असली माफियाओं का पता लगाना बेहद जरूरी है कि आखिर पांवटा साहिब में इतनी बड़ी नशे की खेप आती कैसे हैं कहां यह कैप्सूल बनते हैं और किस तरह पांवटा में प्रवेश करते हैं ।
Recent Comments