News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के धौलाकुआं स्थित आईआईएम सिरमौर के परिसर में बीते दिनों बाइक जलाने के मामले में माजरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में संलिप्त आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षा गार्ड के कैंपस के मैदान में शराब पीने से रोकने पर हुड़दंगी युवकों ने न केवल उससे मारपीट की थी बल्कि बाइक को भी जलाया था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के बाद जमानत पर रिहा छोड़ा गया।
बता दे कि ग्राम कून शंभूवाला तहसील नाहन निवासी धर्मवीर सिंह चौहान ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत है। वर्तमान में आईआईएम सिरमौर के धौलाकुआं में बतौर सुरक्षा गार्ड सेवाएं दे रहा है। बुधवार देर शाम को ड्यूटी के दौरान संस्था के मैदान में कुछ हुड़दंगी युवा शराब पी रहे थे। सुरक्षा गार्ड ने उन्हें शराब पीने से रोकना चाहा तो युवा उस पर आग बबूला हो गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इन युवाओं ने गालीगलौच की और उसे बुरी तरह से पीट दिया। यहां तक कि जाते हुए वहां खड़ी बाइक को पत्थर मार दिया जिससे बाइक गिर गई। इसके बाद उसे आग लगाई गई।
उधर, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने कहा कि आईआईएम संस्थान धौलाकुआं परिसर में कार्यरत सुरक्षा कर्मी से मारपीट मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपी आसपास के क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। आरोपियों को सीआरपीसी अधिनियमों के तहत जमानत पर रिहा कर दिया गया है। माजरा थाना पुलिस टीम इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Recent Comments