हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: डीएसपी
News portals-सबकी खबर (शिलाई )
गिरिपार की शांत वादियों में ऊंची आवाज में वाहनों के स्टीरियो, खुले में बैठ कर नशा, ट्रिपल राइडिंग कर तेज रफ्तीर बाइकों से स्टंट और बिगड़ैल युवाओं के हुड़दंग से लोग परेशान हो रहे हैं। कुछ अर्से से बाहरी राज्यों और जिले के कई स्थानों से ऐेसे शरारती तत्वों की मंडलियां यहां पहुंच रही हैं। विशेषकर रविवार को यहां मच रहा हुड़दंग लोगों को परेशान कर रहा है।
सतौन ट्रक ऑपरेटर यूनियन प्रधान सतीश चौहान, पंकज तोमर पिंकू, सुरेंद्र चौहान, दिनेश शर्मा, राकेश कुमार और सचिव शिरगुल महाराज सेवा समिति कोटगा मंदिर सचिव सुनील शर्मा ,ओम प्रकाश ,अनिल,संजय,दलीप बताया कि यहां हुड़दंगी और शरारती तत्व पहुंचने की संख्या बढ़ती जा रही है। यह पांवटा से शिलाई मार्ग पर सतौन से कफोटा तक, सतौन से पौका-कोटगा मार्ग पर, सतौन से रेणुकाजी मार्ग तथा सतौन से कांटी मश्वा मार्ग की तरफ पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग यहां शांति की तलाश में आते हैं उन्हें दिक्कत पेश आती है।
पौका कोटगा निवासी सुनील शर्मा ने बताया कि रविवार को हुड़दंगियों की ज्यादा तादाद यहां आ रही है जो खुले में बैठकर नशा करते दिख रहे हैं। कुछ लोग तेज आवाज में स्टीरियो बजाकर शांत माहौल को अशांत कर रहे हैं। ग्रामीणों ने उपायुक्त, एसपी और स्थानीय डीएसपी से ऐसे तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग की है।
हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: डीएसपी
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने कहा कि शरारती तत्वों पर अंकुश लगाया जाएगा। इसके लिए पुलिस पेट्रोलिंग टीम गिरिपार क्षेत्रों में चौकस नजर रखेगी। ऐसे शरारती तत्वों को कतई नहीं बख्शा जाएगा।
Recent Comments