News portals-सबकी खबर (कुल्लू)
कोरोना के बीच भी तस्कर नशे की सप्लाई के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। भुंतर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। मेडिकल इमरजेंसी के कर्फ्यू पास पर चंडीगढ़ से चिट्टा लाने वाले तस्कर को दबोचा गया है। भुंतर थाने के तहत पुलिस ने एक युवक के घर में छापा कर 32.92 ग्राम चिट्टा और पौने दो लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक मेडिकल इमरजेंसी की परमिशन लेकर चंडीगढ़ से चिट्टा लाया है। भुंतर थाना के कार्यकारी एसएचओ आईपीएस अशोक रतन की अगुवाई में पुलिस दल ने जाल बिछाकर उसे पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पारला भुंतर का रहने वाला शिवा शर्मा निवासी पारला भुंतर अपने पिता की मेडिकल इमरजेंसी की परमिशन लेकर कुल्लू से चंडीगढ़ गया था। इसके आने पर पुलिस को पता चला कि वह चिट्टा लेकर वापस आया है। इस पर पुलिस ने इसके घर पर छापा मारा तो उसके घर से 32.92 चिट्टा व एक लाख 76 हजार की नकदी बरामद की गई।
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज लिया कर लिया है। चिट्टा सप्लायर शिवा शर्मा उर्फ मिट्ठू काफी लंबे समय से पुलिस की रडार पर था। शुक्रवार को भुंतर पुलिस ने जाल बिछा कर उसके घर में छापा मारा। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करों में भी हड़कंप मच गया है। उन्होंने कहा कि युवक को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर पूछताछ की जा रही है।
Recent Comments