News portals-सबकी खबर (रामपुर बुशहर)
हिमाचल प्रारदेश के रामपुर पुलिस ने तीन युवाकों को आठ ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भद्राश में एक निजी होटल में दबिश दी और तीन युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की। इस दौरान लखविंद्र सिंह निवासी रामगढ़, प्रिंस निवासी घरेरी, और रवि कुमार निवासी हयातपुर को चिट्टा तस्करी में गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि भद्राश में चिट्टे के साथ गिरफ्तार तीनों युवकों से पुलिस गहतना से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, रामपुर पुलिस ने दो सगे भाइयों को चिट्टा तस्करी के मामले में पकड़ा है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली से एक नाइजीरियन को पकड़ने में सफलता हासिल की है, लेकिन अभी तक इस नाइजीरियन की चिट्टा तस्करी में सीधे तौर पर संलिप्तता नहीं पाई गई है। इतना जरूर है कि जिन युवकों से चिट््टा बरामद हुआ है, उन्होंने यह कहा कि वह उसी से चिट्टा खरीदकर लाए थे। इस नाइजीरियन के मोबाइल से रामपुर व अन्य क्षेत्रों के युवकों के नंबर मिले हैं, जो उससे लगातार टच में थे।
शिमला में भी कसा शिकंजा, नशे के साथ पकड़े पांच
शिमला-शिमला में पुलिस ने चिट्टे व चरस के साथ पांच व्यक्तियों से 51.76 ग्राम चिट्टा और 99.20 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने नशे का सामान कब्जे में लेकर पकडे़ गए व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि नशे का यह सामान कहां से लाया गया था। पुलिस ने शिमला के ऑकलैंड टनल के पास नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस ने रामपुर-दिल्ली रूट पर चलने वाली एचआरटीसी बस की तलाशी ली। पुलिस ने चैकिंग के दौरान रामपुर के प्रदीप कुमार से 33.35 ग्राम चिट्टा बरामद किया। व्यक्ति की उम्र 29 साल बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने इस जगह ही एक ऑल्टो कार से दिनेश कुमार व निर्मल सिंह से 92.5 ग्राम चरस बरामद की। चरस के साथ पकड़े गए दोनों आरोपी शिमला के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक ट्रक में सवार विक्रम व घनश्याम से 17.81 ग्राम चिट्टा और 7.15 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने नशे का सामान कब्जे में लेकर इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की तलाश में जुटी हुई है कि व्यक्ति द्वारा नशे का यह सामान कहां से लाया जा रहा था। इसकी पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में जुटी हुई है कि नशे का सामान कहां से शिमला लाया जा रहा है।
Recent Comments