News portals-सबकी खबर (काँगड़ा)
हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते बाजारों में ग्राहकों व दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करवाने के लिए अब जयसिंहपुर उपमंडल के अपर लंबागांव, जयसिंहपुर, आलमपुर, लोअर लंबागांव सहित अन्य बाजारों में दुकानों के आगे पेंट या चॉक से गोले लगाने व दुकानों में आने वाले ग्राहकों को उन्हीं गोलों में खड़ा करने की मुहिम लंबागांव पुलिस ने शुरू की है।
आज एसएचओ लंबागांव अश्वनी शर्मा खुद अपनी टीम के साथ बाजारों में गए और दुकानदारों को दुकानों के आगे गोले लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश व कांगड़ा जिले में कोरोना के मामलों में एकदम उछाल आया है और ये सब लोगों की लापरवाही से हुआ है।
एसएचओ ने ग्राहकों व दुकानदारों से कहा कि वे मास्क का प्रयोग करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करें, तभी वे कोरोना संक्रमण से बच सकते हैं। अश्वनी शर्मा ने कहा कि जो दुकानदार हिदायत के बावजूद दुकान के आगे गोले नहीं लगाएगा व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करेगा, उसे 5000 रुपये जुर्माना व सजा भी हो सकती है।
Recent Comments