News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
थाना प्रभारी संगड़ाह मेहर चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बस अड्डा बाजार संगड़ाह में शनिवार सुबह 11 से 12 तथा बाद दोपहर डेढ़ से 2 बजे तक फ्लेग मार्च अथवा निरिक्षण किया गया। जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी शनिवार व रविवार को बाजार बंद रखे जाने संबंधी आदेशों की अनुपालना के लिए बाजार का उक्त विजिट अथवा निरीक्षण किया गया।
शनिवार सुबह 11 से 12 बजे तक पुलिस द्वारा बस अड्डा बाजार के अलावा पुराना बाजार में भी फ्लैग मार्च अथवा निरीक्षण किया गया। जिला दंडाधिकारी सिरमौर द्वारा जारी आदेशों अथवा छूट के मुताबिक शनिवार बाद दोपहर 1 बजे तक यहां फल, सब्जी व खाद्य पदार्थों की दुकानों, ढाबे तथा वर्कशॉप आदि व्यापारिक संस्थान खुले रहे।
थाना प्रभारी के निरीक्षण के बाद बाजार में शराब तथा दवाइयों की दुकानों के अलावा अन्य कोई भी दुकान खुली नजर नहीं आई। बसों सुबह के समय हालांकि, निर्धारित सीटिंग कैपेसिटी से ज्यादा यात्री दिखे, मगर बाद दोपहर 50 फीसदी पैसेंजर ही दिखे तथा आधी सीटें खाली नजर आई।
मुख्य बाजार में नियमानुसार फोटो स्टेट, लेमिनेशन, स्टेशनरी, बार्बर, कपड़े व इलेक्ट्रॉनिक सामान संबंधी दुकानें शनिवार को सुबह से ही बंद रही। इस दौरान शराब तथा दवाइयों की दुकान पर भी ज्यादा भीड़ नजर नहीं। आई वीकेंड लॉकडाउन अथवा 2 दिन के बंद को लेकर उपायुक्त सिरमौर द्वारा जारी किए गए आदेशों को पुलिस द्वारा सख्ती से लागू करवाया गया। बहरहाल शनिवार को पुलिस मुस्तैद नजर आई।
Recent Comments