News portals-सबकी खबर(शिमला)
हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में 12705 अभ्यर्थी पास हुए हैं। बीते 8 सितंबर को 38214 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। लिखित परीक्षा में उर्तीण हुए उम्मीदवारों में 10122 पुरूष, 2477 महिलाएं और 106 चालक उर्तीण घोषित किए गए है। जबकि लिखित परीक्षा में 25509 अभ्यर्थी उर्तीण नही हो पाए।
जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम को संबधित जिलों को भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय ने तमाम जिला के पुलिस अधिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम नोटिस बोर्ड पर दिखाया जाए। उतीर्ण अभ्यर्थियों के अब पर्सनलिटी टेस्ट लिए जाएगे। पर्सनलिटी टेस्ट 15 अंकों का होगा। पर्सनलिटी टेस्ट और लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर 1063 कांस्टेबल के पदों पर मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा।
बता दे कि बीते रविवार को पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा प्रदेश के 40 परीक्षा केेंद्रों पर पुलिस के कड़े पहरे के बीच हुई थी। सीसीटीवी कैमरे और हाईटेक नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रो में जैमर लगाए गए थे। यही नही पेपर देने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्रों के बाहर कड़ी चेकिंग की गई। यहां तक की अभ्यर्थियों के ताबीज, कड़े, बेल्ट,चश्मे, जूते तक उतरवा दिए गए साथ ही बैग, मोबाइल फोन, क्लकुलेटर, घड़ी सहित किसी भी तरह इलेक्ट्रॉनिक गजट को परीक्षा हाल में ले जाने नही दिया गया । इससे पहले 11 अगस्त को कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा करवाई गई थी। इस दौरान जिला कांगड़ा के एक परीक्षा केंद्र में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था। ऐसे में सरकार ने भर्ती परीक्षा रद्द कर दी थी।
Recent Comments