News portals – सबकी खबर (संगड़ाह)
जिला सिरमौर के उपमंडल सगड़ाह में दीवाली पर्व से दो दिन पहले संगड़ाह द्वारा निर्धारित सुरक्षित जगहों की बजाय अपनी दुकानों के सामने पटाखों के स्टाल लगाने वाले आधा दर्जन दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त सामग्री हटाई गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सायं पुलिस विभाग की टीम द्वारा बस अड्डा बाजार में की गई उक्त कार्यवाही से नियमों को ताक पर रखकर आतिशबाजी बेचने वाले कुछ दुकानदारों में हड़कंप देखा गया।
बता दे कि बाजार में लगभग आधे दुकानदारों द्वारा तो पटाखे बेचने की अनुमति भी नही ली गई है। वही पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को केवल कस्बे के एक ही हिस्से में कार्यवाही की गई, जबकि पुराने बाजार की आधा दर्जन दुकानों पर एक्शन होना शेष है।
गोरतलब हो कि एसडीम सगड़ाह द्वारा पटाखे बेचने के लिए बस अड्डा से विश्रामगृह तक की सड़क पर खुली जगहों का चयन किया गया है, जबकि बाजार के दुकानदार अपनी सहुलियत के अनुसार दुकानों के बाहर सड़क पर पटाखों के स्टाल लगाए हुए हैं। बता दे कि उपमंडल संगड़ाह में कहीं भी फायर स्टेशन अथवा सरकारी स्तर पर आग बुझाने की व्यवस्था न होने के चलते यहां आगजनी की घटनाओं के प्रति ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत रहती है।
उधर पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे एएसआई खमेश ने बताया कि, प्रशासन के निर्देशानुसार भीड़-भाड़ वाली जगहों अथवा बाजार में आगजनी की आशंका को देखते हुए उक्त कार्यवाही की गई। उक्त सभी दुकानदारों को नियमों की अवहेलना कर पटाखों की बिक्री न करने की चेतावनी दी गई है।
Recent Comments