News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वाले बिगडै़ल चालकों पर संगड़ाह पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दी है। पिछले 3 दिनों में पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह मे 3 दर्जन चालान काटे गए। शुक्रवार को जहां कस्बे मे एमवी एक्ट की अवहेलना के लिए 11 चालान हुए, वहीं इससे पूर्व गुरुवार को 14 तथा बुधवार को 11 चालान हुए।
पुलिस द्वारा लगातार चलान किए जाने के बाद अब कस्बे मे जंहा अधिकतर दुपहिया वाहन चालक हेलमेट में नजर आ रहे हैं, वहीं अन्य गाड़ियों के चालक भी सीट बेल्ट पहनने व ट्रैफिक रुल की अनुपालन करते दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार इससे पूर्व ट्रैफिक इंचार्ज के छुट्टी पर होने के चलते यहां नियमित रूप से चालान नहीं हो पा रहे थे। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के अनुसार क्षेत्र मे वाहन हादसों को देखते हुए पुलिस द्वारा चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
Recent Comments