News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बंगाला बस्ती के साथ लगते जंगल में पुलिस टीम ने छापेमारी कर दो कच्ची शराब की भट्टियों सहित 50 लीटर लाहन नष्ट किया है ।
गौरतलब हो कि पांवटा साहिब के साथ लगते जंगल मे अवैध कच्ची शराब बनाई जा रही थी । जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस हरकत में आई बता दे कि पांवटा के सब इंस्पेक्टर तनुजा अपनी टीम के साथ नशा मुक्त अभियान के तहत देवीनगर के बंगाला बस्ती में एक कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक कर रहे थे।
सब इंस्पेक्टर तनुजा ने लोगों को नशा मुक्त हिमाचल एप के बारें में बताया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर तनुजा को जानकारी मिली की पास लगते जंगल में कुछ लोग कच्ची शराब बनाने का काम करते है। सब इंस्पेक्टर ने अपनी टीम के साथ जंगल में छापेमारी की छापेमारी के दौरान जंगल में दो कच्ची शराब की भट्टियां चल रही थी।
पुलिस टीम ने दो भट्ठियों सहित 50 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया। पुलिस की इस कारवाई से पहलें ही कच्ची शराब बनाने वालें लोग मौके से फरार हो गएउधर ,पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने बताया की पुलिस टीम ने जंगल में छापेमारी कर दो शराब की भट्ठियों सहित 50 लीटर लाहन नष्ट किया है।
Recent Comments