News portals-सबकी खबर (दिल्ली)
मुंबई की युवती श्रध्दा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस कों अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है | सूत्रों के अनुसार श्रध्दा के पिता मदन विकास वालकर से डीएनए मैच कर गया है | इसके बाद दिल्ली पुलिस की जाँच में और तेजी आ सकती है | कानून के जानकारों की माने तों अब परीक्ष्चतीजन्य साक्ष्यों के जरिए दिल्ली पुलिस बहुत आसानी से अपराध कों साबित कर देगी | उधर, डीएनए मैच हो जाने के बाद आरोपित आफ़ताब अमिन पूनावाला की मुश्किलें बढने वाली है | इस बीच शनिवार कों दिल्ली पुलिस आफताब का रिमांड बढाने की मांग कर सकती है और इसके पक्ष में डीएनए मैच हो जाने का तर्क रखा जा सकता है | उधर, सागर प्रीत (स्पेशल सीपी ला एंड आर्डर जोन-2 दिल्ली पुलिस) का कहना है अब तक हमे डीएनए की रिपोर्ट आधिकारिक रूप से नही मिली है |जागरण सवांददाता से मिली जानकारी के मुताबिक,गत दिनों दिल्ली पुलिस ने महरोली स्थित आफ़ताब के कमरे और जंगल से जों नमूने उठाए थे और उसे जाँच के लिए सीएफ़एसएल कों भेजा था |अब जानकारी सामने आ रही है की उसमे कुछ की डीएनए रिपोर्ट आ गई है | श्रध्दा के पिता से डीएनए मेच कर गया है | जानकारों की मानो तों हड्डी अथवा खून के पुराने धब्बे आदी एक भी चीज से डीएनए मेच कर जाने पर अब श्रध्दा हत्याकांड में पुलिस कों सबसे अहम सबूत मिल गया है | वही, श्रध्दा हत्याकांड के आरोपित आफ़ताब का शुक्रवार कों भी करीब ढाई घंटे तक पालीग्राफ ने बताया की उसने हत्या के बाद दृश्यम फ़िल्म भी देखि है | उसका सबूत छिपाने के तोर तरीके इसी फिल्म से प्रेरित था |बता दे की अब तक पालीग्राफ टेस्ट के दोरान आरोपित से पचास से जायदा सवाल श्रध्दा से सम्बधित पूछे गए थे | इसमें हत्या से लेकर शव एवं सबूतों कों मिटाने की बात शामिल थी | आफताब ने सभी प्रश्नों के जवाब बेहद अत्मविशवास से दिए | पुलिस अब एफ़एसएल की जाँच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है |
Recent Comments