News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब के पुरूवाला पुलिस थाना के प्रभारी विजय रघुवंशी ने सतौन पंचायत में स्कूली बच्चों व ट्रक यूनियन के साथ बैठक कर कानूनी नियमों के बारें में जागरूक किया।
वीरवार को पुलिस थाना प्रभारी विजय रघुवंशी
ने सबसे पहलें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय सतौन में छात्राओं के साथ बैठक कर छात्राओं को गुडिया हेल्पलाइन, ड्रग्स फ्री हिमाचल, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के बारें में बिस्तर रूप से बताया। उन्होंने कहा की अगर कोई भी छात्राओं को स्कूल आते जाते समय परेशान करें तो तुरंत पुलिस को सूचना दे पुलिस इस पर तुरंत कारवाई करेगें। थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने कहा की नशा हमारे समाज में बहुत तेजी से फैल रहा है। इसको रोकने के लिये सभी अगे आये तथा पुलिस का सहयोग करें। पुलिस शिकायतकर्ता नाम गुप्त रखेगे। इसके बाद थाना प्रभारी ने सतौन ट्रक यूनियन में ट्रक चालकों के साथ बैठक की।
उन्होंने ट्रक चालकों से आग्रह किया की सभी चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें। पुलिस मित्र की तरह काम करता है। उन्होंने कहा की नशे में गाड़ी ना चलाये कियो कि अधिकतर सड़क हादसे नशे के कारण हो रहे है।
इस मौके पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी, सतौन पंचायत के प्रधान रजनीश चौहान, ट्रक यूनियन के प्रधान सतीश चौहान, प्रधानाचार्य अजय गुप्ता, संजय भारद्वाज, सुरेश तोमर, राजपाल शर्मा, सुखदेव तोमर, अजय शर्मा, संजीव शर्मा, प्रताप ठाकुर, दयाराम तोमर, प्रेम तोमर, दिनेश चौहान,सुरेंद्र चौहान, पंकज अग्रवाल, मामराज ठाकुर, अनिल शर्मा, विशाल चौहान आदि मौजूद थे।
Recent Comments