News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
प्रदेश सरकार के आदेशो की अवहेलना करने वालो पर प्रदेश पुलिस ने सख्त कारवाही कर रही है |वही सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में शराब व बीयर की दो बोतलों के साथ गाड़ी में घूम रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, हालांकि उनके शराब पीने की पुष्टि नही हुई। उक्त चारों के इसी क्षेत्र के होने के चलते स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार इनकी कोरोना संबंधी स्वास्थय जांच नहीं करवाई गई और न ही इन्हें क्वारेंटाईन में भेजना सही उचित गया। पुलिस द्वारा अल्टो के10 कार एचपी- 79-8080 को कब्जे में ले लिया गया है तथा इसमें मौजूद चारों लोगों को गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा किया गया।
उधर ,थाना प्रभारी संगड़ाह ने बताया की शुक्रवार देर सांय विश्राम गृह संगड़ाह के समीप गश्त के दौरान मिली के10 कार में सवार गांव मंडोली के अनिल कुमार, सुभाष चंद, रामलाल व जसवंत सिंह मौजूद थे। इसके खिलाफ धारा 144 तथा कर्फ्यू की अवहेलना का मामला दर्ज किया गया है। उक्त चार लोगों की पुलिस के मुताबिक इसी क्षेत्र के होने के चलते कोविड-19 की आशंका के लिए स्वास्थ्य जांच नहीं करवाई गई। पुलिस द्वारा इससे पूर्व शुक्रवार बाद दोपहर सुंदरघाट नामक स्थान पर एक अन्य कार एसपी-79- 1172 को भी कब्जे में लिया गया तथा इसमें मौजूद लोगों को भी क्वारेंटाइन के लिए नहीं कहा गया। स्थानीय प्रशासन द्वारा गठित सर्विलांस टीम की सदस्य डॉ निशा तथा बीएमओ डॉ यशवंत के अनुसार पुलिस द्वारा शुक्रवार को कब्जे में ली गई गाड़ियों तथा इनमें मौजूद लोगों के बारे में जानकारी नहीं दी गई।
वही बीएमओ डॉ यशवंत ने कहा कि, शनिवार को स्वास्थ्य खंड संगड़ाह के गांव भानगढ़ में तीन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया, जबकि इससे पूर्व शुक्रवार को गत्ताधार क्षेत्र में तीन अन्य युवाओं को होम क्वारेंटाइन किया गया है। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने बताया कि, शुक्रवार को कब्जे में ली गई दोनों गाड़ियों में इसी क्षेत्र के लोग मौजूद होने के चलते उनकी स्वास्थ्य जांच नहीं करवाई गई और न ही संबंधित अधिकारियों ने उन्हें क्वारेंटाइन करने की जरूरत समझी गई। पिछले तीन दिनों में संगड़ाह में पुलिस द्वारा तीन गाड़ियों को कब्जे में लिया गया है तथा अब तक दो इसी क्षेत्र के युवाओं व एक उत्तराखंड के शख्स को यहां क्वारेंटाइन में रखा गया है।
Recent Comments