News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र नवादा में गुंडा टैक्स के नाम से अवैध उगाही का मामला प्रकाश में आया है। एक ट्रक चालक की शिकायत बाद पुरुवाला थाना पुलिस द्वारा आधा दर्जन युवको के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया हैं जो यहां से आवाजाही करने वाले ट्रॉको से गुंडा टैक्स बताकर अवैध वसूली के 100-100 रु वसूल करते हैं।
गौरतलब हो कि सावेज R/O हसनपुर डा- शेरपुर त. सहसपुर जिला देहरादून द्वारा बयान दर्ज करवाया गया है कि वह UKC7CB- 3790 टिप्पर चलाता है तथा रेत व बजरी लेने क्रैशर नवादा के पास जाता है। इस दौरान रोजाना 5/6 लडके 3 वाईकों पर आते है तथा इनसे 100/- प्रति गाडी जबरदस्ती वसूली कर ले जाते है।
साथ ही पैसा देने से मना करने पर हाथ मे लिये डण्डे से तथा तलवार से जान से मारने की धमकी देते है। शिकायतकर्ता ने बताया है कि पिछले कल दिनांक 4/8/20 को भी यह और इसका दोस्त नोमान पुत्र मेहंदीहसन निवासी हसन पुर अपनी गाडी न. UK07CA- 8757 पर आये, तो यह गाडी लेकर नवादा पुल के तरफ से जा रहे थे।
वहां पर वही 6 लडके खडे थे साथ मे तीन बाईकें भी खडी थी। अंधेरे मे बाईकों का नम्बर नही पढ सके परन्तु वह लडके आपस मे एक दूसरे को विक्की सैनी, मोहित सैनी तथा चिटू व विन्दर कह कर नाम ले रहे थे, वाकि उन 6 लडकों पर पिछली गाडी व इसकी गाडी की लाईट पडी, जिन्हे यह पूरी तरह नाम पता से नही जानता है।
जब इन्होंने बार बार पूछा कि ये पैसे किस बात के लेते है, तो वह कहते है कि यह गुंडा Tax है तथा जमीन की लीज हमारी है ये रोजाना के 100-100 रु लेते है। शिकायतकर्ता ने उक्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की हैं।
बता दें कि गत दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस मे एक ट्रक ड्राइवर पूछताछ में बोल रहा है कि वह हर ट्रक को निकालने के 100 रु देता है। जिसमें यह उगाही कथित पुलिस वाले को बताया गया हैं। जिसके दो दिनों बाद अब थाना में शिकायत दर्ज हुई है कि यह उगाही कुछ युवकों द्वारा की जा रही हैं।
उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि 5/6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं। जो नवादा में गुंडा टेक्स के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। शीघ्र ही युवकों को हिरासत में लिया जाएगा।
Recent Comments