सोलन जिले के धर्मपुर के सिलवन विला होम स्टे के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के बावजूद होम स्टे में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को ठहराया गया था। 21 मार्च को सिलवन विला में लोगों के ठहरने की सूचना पुलिस को मिली थी।
22 मार्च को जनता कर्फ्यू के कारण सभी होटल खाली करने के आदेश प्रशासन ने जारी किए थे लेकिन होम स्टे खाली नहीं किया गया। अब बद्दी की महिला के पीजीआई में कोरोना संक्रमण से मौत के बाद मामले के तार धर्मपुर के होम स्टे से भी जुड़ गए हैं।
पुलिस को जानकारी मिली है कि औद्योगिक घराने से जुड़े लोग ही यहां होम स्टे में रह रहे हैं। जांच की गई तो होम स्टे मालिक समेत कुल एक दर्जन लोग होम स्टे में पाए गए हैं। एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Recent Comments