News portals-सबकी खबर (इंदौरा, डमटाल )
प्रदेश में पंचायती राज सहित विभिन्न विभागों व सरकारी एजेंसियों से सामंजस्य स्थापित कर नशे के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया जाएगा। यह बात हिमाचल पुलिस प्रमुख संजय कुंडू रविवार को पुलिस थाना इंदौरा व थाना डमटाल के औचक निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने बताया कि सीमा पर तनाव के चलते हिमाचल पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई लोग, जो बाहर से आकर अवैध रूप में यहां रह रहे हैं और नशे का कारोबार कर रहे हैं, ऐसे में उनकी संपत्ति की फ्रीजिंग को लेकर जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर नशे पर लगाम कसने के लिए मुहिम छेड़ी गई है। इसी के चलते आए दिन नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुलिस जवानों के लिए आवास हेतु भवन निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपए का प्रस्ताव वित्त आयोग से राशि दिए जाने हेतु केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। डीजीपी ने बताया कि नशे के काले धंधे पर चोट करने हेतु नशा तस्कर के पकड़े जाने पर उसे जमानत न मिले, इसके लिए प्रदेश सरकार के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजा गया है।
यदि इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाती है तो आरोपी को जमानत न मिलने से निश्चित रूप से पुलिस के प्रयास सफल होंगे। इससे पहले विधानसभा क्षेत्र इंदौरा की विधायक रीता धीमान ने यहां पहुंचने पर डीजीपी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। उनके साथ डीआईजी नॉर्दन रेंज संतोष पटियाल, एसपी विमुक्त रंजन, डमटाल थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया, इंदौरा थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान, प्रताप सिंह व रमेश वैंस सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
Recent Comments