News portals-सबकी खबर (संगड़ाह )
संगड़ाह में वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वाले चालकों पर पुलिस ने नकेल कसना शुरू कर दी है। शनिवार को कस्बे में एमवी एक्ट के तहत कुल 19 चालान किए गए। इनमें से 10 चालान जहां थाना प्रभारी मेहरचंद द्वारा किए गए, वहीं अन्य 9 चालान ट्रेफिक इंचार्ज खुशाल चंद द्वारा काटे गए तथा बिना आवश्यक दस्तावेज पाए गई हरियाणा नंबर वाली 3 बाईक को कब्जे मे लिया गया।
रविवार को भी खबर लिखे जाने तक ट्रैफिक इंचार्ज द्वारा 10 चालान काटे गए, हालांकि इसके बावजूद शाम 5 बजे के बाद कुछ बाइकर्स बिना हेलमेट व ट्रिपल राइडिंग करते नजर आए। गौरतलब है कि, क्षेत्र में इन दिनों काफी संख्या में हरियाणा व अन्य पड़ोसी राज्यों से पर्यटक अथवा लोग बर्फ देखने पहुंच रहे हैं और इनमें से हरियाणा के कई बाइकर्स आए दिन वाहन अधिनियम की अवहेलना करते देखे जाते हैं। इन दिनों क्षेत्र की बर्फ व पाले से प्रभावित सड़कों पर वाहन हादसों का अंदेशा भी ज्यादा रहता है। थाना प्रभारी मेहर चंद व डीएसपी शक्ति सिंह के अनुसार पुलिस द्वारा चालन के साथ-साथ चालकों को रोड सेफ्टी व एमवी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
Recent Comments