News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
कोरोना काल में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में पुलिस द्वारा फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई गई। मुख्य बाजार में पुलिस सहायता कक्ष के आसपास पहले हालांकि आमतौर पर दो पुलिस अथवा होमगार्ड के जवान दिखते थे, मगर अब दिन के समय दो अन्य सशस्त्र पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। अब न केवल पुलिसकर्मी पुलिस बूथ के आसपास मौजूद रहते हैं
बल्कि पूरे बाजार में पैट्रोलिंग की जाती है। जानकारी के अनुसार कैरोना काल में ट्रैफिक व कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त को बनाए रखने के लिए तथा डीएम के मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी आदेशों का सही ढंग से पालन करने के लिए प्रदेश भर में इस तरह पैदल गश्त शुरू हुई है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, कानून व्यवस्था को सही ढंग से लागू करने तथा ट्रेफिक नियंत्रण के लिए विभाग के आदेशानुसार फुट पेट्रोलिंग की जा रही है।
Recent Comments