News portals-सबकी खबर ( संगड़ाह) सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के उपमंडल आने वाले वाले भुटली गांव में शरारती तत्वों द्वारा Community Hall की 1 दीवार गिराए जाने व दूसरी को भी क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में Police ने Invitation शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता मनोज कुमार ने बताया कि, उन्होंने 17 मार्च को इस मामले में PS संगड़ाह में लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने कहा कि, उसी दिन पुलिस टीम द्वारा भुटली-मानल पंचायत की प्रधान व 3 आरोपियों के बयान तो लिए गए, मगर अब तक संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई। BDO चिराग शर्मा ने कहा कि, इस तरह के अपराधीक मामलों में पुलिस कार्रवाई करती है और उन्हे शिकायत की प्रति मिली है। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने कहा, सामुदायिक भवन भुटली की दीवार गिराने के मामले में Investigation जारी है।
गांव मे सामुदायिक भवन की दीवार गिराने के मामले में Police ने शुरू की जांच

Recent Comments