News portals-सबकी खबर (शिमला)
अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा का प्लान हिमाचल पुलिस ने तैयार कर लिया है। प्रस्तावित प्लान के अनुसार 9.02 किलोमीटर लंबी टनल की सुरक्षा के लिए दो पुलिस थाने बनाए जाएंगे। एक दक्षिण पोर्टल के नजदीक धुंधी में स्थापित होगा। इसके अधीन सोलन से लेकर टनल का दक्षिण पोर्टल और उत्तर पोर्टल तक पूरी टनल की जिम्मेदारी होगी।लाहौल-स्पीति के सिस्सू में एक और थाना बनेगा। दोनों थानों में करीब चालीस-चालीस की नफरी तैनात होगी। इन्हें पेट्रोलिंग के लिए पीसीआर वैन के अलावा पहाड़ पर चलने वाले तीन-तीन वाहन और बाइक मुहैया कराई जाएंगी।
डीजीपी संजय कुंडू के निर्देश पर गठित बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स की सिफारिशों के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने सरकार को सुरक्षा प्लान पिछले हफ्ते भेज दिया है। प्रस्ताव पर वीरवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में चर्चा होनी है। माना जा रहा है कि मुख्यालय के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। प्लान के अनुसार एक एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी को टनल की सुरक्षा के लिए ओवरआल इंचार्ज बनाया जाएगा। वह एसपी लाहौल-स्पीति और एसपी कुल्लू से संबद्ध रहेगा।
एडिशनल एसपी पर ही इंटर डिपार्टमेंटल और बीआरओ समेत अन्य एजेंसियों से तालमेल स्थापित कर सुरक्षा को लेकर उपयुक्त कदम उठाने के लिए तालमेल बैठाने का जिम्मा होगा। उसके अधीन दो थाने और दो मल्टीपर्पज पुलिस चेक पोस्ट होंगे, जिनमें पौने दो सौ से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात होंगे। इन कर्मियों के जिम्मे टनल के अंदर से लेकर टनल के दोनाें छोर के आसपास के इलाकों तक ट्रैफिक से लेकर कानून व्यवस्था और एंटी टेररिस्ट गतिविधियाें से निपटने की जिम्मेदारी होगी। डीजीपी ने कहा कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद तुरंत व्यवस्था लागू की जाएगी।
Recent Comments