गनीमत रही किसी को नहीं आई चोट तीन लोग गिरफ्तार
News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब क्षेत्र के सिंघपुरा क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले उत्तराखंड के खनन माफिया के गुर्गों को पकड़ने के लिए पुलिस सिंगपुर पुलिस टीम हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार , ए एस आई बलराम, एस ए एस आई धनवीर सिंह, एच एच सी तरसिन सिंह, एच एच जी हर्ष कपूर ने आरोपियों को पकड़ लिया। माफिया के खतरनाक गुर्गों को पकड़ने गई उत्तराखंड और हिमाचल पुलिस की संयुक्त टीम पर भी गांव के लोगों के हमला कर दिया था। हालांकि दोनों की पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ दिया था। जिसमे हमले में उत्तराखंड पुलिस की गाड़ी को नुकसान हुआ है।वही पुलिस टीम ने आरोपी (30) इसराना, (27)फिरोज( 29) मनोज निवासी पुल न 01 डॉ गंज विकासनगर से पकड़े पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है ।
उधर ,मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिरमौर एके शर्मा ने सिंघपुरा क्षेत्र का दौरा किया और स्थिति को लेकर बिभाग के लोगों से बातचीत की।
बता दे की बीते रोज यहां अवैध खनन करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पर माफिया के लोगों ने हमला कर दिया था जिसमें कुछ लोग चोटिल हुए थे जबकि एक वन सुरक्षा गार्ड के सिर में गंभीर चोट आई है।
उधर एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बुधवार को पांवटा साहिब के पुरुवाला थाना ओर सिंघपुरा चौकी का जायजा लेने और पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने के लिए पहुचे । उसके बाद सिंघपुरा चौकी भी गए जहाँ पर उन्होंने घायल वन रक्षक से भी पूछताछ की । उसी दौरन आरोपीयों से भी पूछताछ की । उधर एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि एचएचओ पुरुवाला विजय कुमार रघुवंशी की अध्यक्षता में टीम गठित की गई , जिसमे सिंघपुरा चौकी के पुलिस जवानो भी शामिल थे।
वही एसपी ने बताया कि हमला करने वाले अपराधियों को एक दिन के अंदर पकड़ने को कहा तभी पुलिस टीम ने बुधवार सुबह ही उत्तराखंड गए जहाँ पर पुलिस टीम ने उत्तराखंड पुलिस का भी सहयोग लिया । वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए गए पुलिस टीम पर हल्का-फुल्का पथराव भी किया गया ,जिसमे उत्तराखंड की पीसीआर वैन में को क्षति पहुंची है। वहीं ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है । इस केस को गंभीरता से लिया गया है ,इसमे तीन व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत लिए हैं । पुलिस पर हमला करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Recent Comments