News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ फार्मेसी पांवटा साहिब में एनएसएस टीम द्वारा रोड सेफ्टी कैंपेन का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ट्रैफिक रूल्ज की जानकारी देना रहा। इस अवसर पर पुरूवाला पुलिस थाना के थाना प्रभारी विशेष रूप से मौजूद रहे। संस्थान के चेयरमैन डा. वीके गुप्ता, डायरेक्टर डा. गौरव गुप्ता, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुंदर ठाकुर व फार्मेसी प्रधानाचार्य डा. उज्ज्वल नौटियाल ने थाना प्रभारी का स्वागत किया।
इसी संदर्भ में पुलिस टीम ने सभी छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक सेफ्टी रूल्ज एवं न्यू पुलिस रूल्स की जानकारी दी। साथ ही अवगत करवाया कि कैसे ट्रैफिक रूल्ज की अनदेखी आपको नुकसान पहुंचा सकती है। इसकी जानकारी का लाभ वहां उपस्थित अध्यापकों ने भी लिया। एसएचओ विजय रघुवंशी ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है।
वह आपकी सुरक्षा चाहती है एवं आपकी सेवा हेतु हमेशा अग्रसर है। कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन डा. वीके गुप्ता ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि छात्र इन रूल्स को फॉलो करने में पुलिस की सहायता करेंगे। सुंदर ठाकुर एवं उज्ज्वल नौटियाल द्वारा एसएचओ तथा उनकी टीम के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्र-छात्राएं इस जानकारी से खुश दिखाई दिए।
Recent Comments