News portals-सबकी ख़बर(पांवटा साहिब)
उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस मित्रता अभियान के तहत पुलिस टीम ने शिक्षण संस्थान व पैट्रोल पंप अधिक में जागकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया।
वीरवार को पांवटा साहिब पुलिस थाना की सब इंस्पेक्टर तनुजा ठाकुर ने पुलिस टीम के साथ गुरूगोविन्द सिंह जी डिग्री कालेज, आईटीआई, प्रधानमंत्री विकास कौशल केंद्र आदि में जागकर छात्रा छात्राओं को पुलिस मित्रता योजना के तहत जोड़ा साथ ही सब इंस्पेक्टर तनुजा ठाकुर ने नशे के बारें में जागरूक किया और ड्रग्स फ्री हिमाचल एप से जोड़ा इसके साथ साथ गुडिया हेल्पलाईन, होशियार सिंह हेल्पलाईन तथा 112 हेल्पलाईन के बारें में बताया।
उन्होंने शिक्षण संस्थाओं से अपील करी की अगर नशे के बारें में कोई सूचना मिलें तो इसके बारें में तुरंत पुलिस को सूचना दे तथा ड्रग्स फ्री हिमाचल एप में भी सूचना दे सकते है। जिसके बारें में शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जायेगा। उन्होंने कहा की नशा बहुत तेजी से फैल रहा है जिसमें अधिक्तर युवा वर्ग इसके जाल में फंस रहा है। नशे के रोकधाम के लिये सभी को आगें आना चाहिये।
Recent Comments