News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र माजरा में माजरा थाना पुलिस टीम ने अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टरों पर शिकंजा कस दिया है। अवैध खनन स्थलों पर छापे डाल कर 3 ट्रैक्टरों को पकड़ा गया। इनके संचालकों से 16 हजार जुर्माना राशि वसूली गई है। माजरा पुलिस टीम ने मोटर वाहन अधिनियमों के तहत भी 5 ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्यवाही कर चालान किए हैं।
बताया जा रहा है कि माजरा के आसपास नदी नालों में अवैध खनन बरसात के मौसम में जोर पकड़ रहा है। कुछ अवैध खननकारी खड्डों और बरसाती नालों में रेत बजरी व पत्थर उठाते हैं जिसकी शिकायत माजरा थाना पुलिस को मिल रही थी। इसके बाद टीम गठित कर माजरा के संदिग्ध अवैध खनन स्थलों पर भेजी गई। पुलिस टीम ने 3 ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते पकड़ा। इसके बाद इन ट्रैक्टरों के संचालकों से 16 हजार जुर्माना राशि वसूली गई। पुलिस टीम ने आसपास क्षेत्रों में 5 ट्रैक्टरों के एमवी एक्ट के तहत भी चालान किए हैं।
उधर, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने कहा कि माजरा थाना पुलिस टीम ने कार्रवाई की है। जिसमें अवैध खनन करते ट्रैक्टरों से जुर्माना वसूला गया है। कुछ वाहनों के मोटर वाहन अधिनियमों के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किए गए हैं। पांवटा क्षेत्र के पुरुवाला, माजरा और पांवटा थाना क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
Recent Comments