News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
गिरिपार क्षेत्र के सतौन में पुलिस टीम ने बिगड़ेल वाहनों पर शिकंजा कसते हुये 45 चालन कर 8 बाईक को जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरिपार क्षेत्र के सतौन व कांटी मशवा क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से रविवार के दिन सैकड़ों मोटसाइकिल व गाड़ियों में लोगों का जमावड़ा लगा रहता है साथ ही नशा करके हुड़दंग मचाते रहते है। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने पुलिस की तीन टीमें गठित कर कारवाई करने के आदेश दिये जिसके बाद राजबन पुलिस चौकी से पुलिस टीम सतौन पुल, कांटी मशवा खड्ड व पोका की सड़क पर नाका लगाया। नाके के दौरान सतौन पुल से सैकड़ों बाईक पुलिस ने वापिस भेजे तथा कांटी मशवा झरने से पुलिस ने 8 बाईक जब्त कर ट्रैक्टर से राजबन पुलिस चौकी पहुंचाये। इसके इलावा पुलिस ने 45 गाड़ियों के चालान कर 7800 रूपये का जुर्माना वसूला है।
जानकारी के अनुसार जैसे ही पुलिस टीम कांटी मशवा झरने पर पहुंची तो कुछ युवा जंगल में भाग गये।पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया की गिरिपार क्षेत्र में पुलिस टीम ने वाहनों की जांच कर चालान किये है साथ ही कुछ बाईक को जब्त किये गये है।
Recent Comments