News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा, पुरूवाला, माजरा पुलिस ने डीएसपी वीर बहादुर सिंह के निर्देश पर निरंकुश वाहन चालको पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। इसकी पहली ही पायदान पर सप्ताह भर में तकरीबन ढाई लाख रूपये के चालान काट राजस्व में बढोत्तरी की है साथ ही लगभग तीस मोटर साइकिलो को सीज कर दिया है।बताते चले कि बीते लम्बे समय से शहर में उत्पात मचारहे नशेडी वाहन चालको ने लोगो का जीना हराम कर दिया था। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने कार्यभार सम्हालते ही सबसे पहले हर स्थिति का जायजा लिया और भौगौलिक दृष्टि से भी हर इलाके का भ्रमण करने के बाद एक्शन मोड पर आ गए।
कोरोना संकट को देखते हुए भी डीएसपी पांवटा खुद हरिपुर खोल नाके पर पहूंचे और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह में 1171 चालान किए गये है इसके अलावा बिगडैल वाहन चालको के भी 12 लोगो के चालान किए गये है साथ ही अवैध खनन करने वालो पर भी शिकंजा कसते हुए 83000 के चालान काटे गए। बिना मास्क घूम रहे 9 चालान किए गये।।डीएसपी पांवटा ने बताया कि उनका प्रयास शहर दुर्घटनामुक्त हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है ताकि एक व्यक्ति की गलती से पूरा परिवार संकट में ना आए। लोगो को यातायात नियमो का पालन करना चाहिये साथ ही समय समय पर दिए गये दिशा निर्देशो का पालन भी करना चाहिये पुलिस आम लोगो की सुरक्षा के लिये ही है।यह भी सनद रहे कि सभी किए गये चालानो में रात्रि मेे दौडने वाले डम्पर शामिल नही है।
Recent Comments