News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब पुलिस उपमंडल में बिगड़ैल वाहन चालकों पर पुलिस ने शिकंजा कसा हुआ है। बीते दिन 36 हजार रुपए का जुर्माना वसूलने के बाद शनिवार को फिर अवैध वाहन चालकों पर पुलिस का डंडा चला है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने नियमों की अवहेलना पर शनिवार को कुल 87 चालान किए हैं जिनमें 84 ई-चालान हैं। तीन मैनुअल चालान हैं। इनसे कुल 13,600 रुपए जुर्माना वसूला गया है।
इनमें से 38 चालान कोर्ट में भेजे गए हैं। इसमें पांच चालान गाड़ी चलाते हुए मोबाइल इस्तेमाल करते हुए, नौ चालान अवज्ञा, आठ बिना हेलमेट, पांच चालान बाइक पर पिछली सीट पर बैठने के, खतरनाक ड्राइविंग के 10, बिना ड्राइविंग लाइसेंस चार, काले शीशे का एक, बिना इंश्योरेंस एक, रेड लाइट सिग्नल तोड़ने पर एक, ओवर लाइट का भी एक, बिना सीट बेल्ट एक और एक चालान अनाधिकृत चालक के रूप में किया गया है। इसके अलावा पुलिस चौकी सिंघपुरा के तहत कुल चार चालान किए गए हैं जिसमें तीन बिना हेलमेट के और एक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के हैं। इसमें कुल 800 रुपए जुर्माना वसूला गया है।
Recent Comments