News portals-सबकी खबर(नाहन)
कोरोना वायरस को लेकर जिला सिरमौर में कर्फ्यू के दौरान अपने रोजमर्रा का सामान खरीदने में असमर्थ बुजुर्गों को अब पुलिस उनके घर द्वार पर उनकी आवश्यकता अनुरूप खाद्य सामग्री और दवाइयां उपलब्ध कराएगी।
सीमित संसाधनों के होते हुए कर्फ्यू के दौरान फील्ड में जुटे पुलिसकर्मी आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। इन दिनों पुलिस के जवान आलोचनाओं की परवाह किए बगैर समाज सेवा की तरफ भी हाथ बढ़ा रहे हैं।
वही जिला पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस कठिन घड़ी में घर पर अकेले रह रहे 60 साल से ऊपर के नागरिकों को घर द्वार पर उनकी जरूरत के मुताबिक दवाइयां और खाने-पीने का सामान पहुंचाने का पुलिस ने बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिस भी बुजुर्ग को किसी सामान की आवश्यकता है वह कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके और 76500-002024 पर व्हाट्सएप करके संपर्क कर सकते हैं।
पुलिस द्वारा चलाई जा रही है इस योजना की खास बात यह है कि पुलिस के जवान उस व्यक्ति से संपर्क करेंगे और उनके द्वारा चुनी गई दुकान से ही सामान लेंगे।इसके अलावा व्यक्ति की दुकानदार से सामान के भुगतान संबंधी बात भी कराई जाएगी यदि व्यक्ति भुगतान करने में असमर्थ होगा तो उस सूरत में है पुलिस के जवान भुगतान का भी प्रबंध करेंगे।
Recent Comments