News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
मुख्य बाजार संगड़ाह में दुकान करने वाली एक महिला पर स्थानीय महिलाओं व दुकानदारों द्वारा डीटीएम नामक चिटफंड अथवा मार्केटिंग कंपनी के नाम से धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया। इस बारे शुक्रवार को एएसपी सिरमौर बबीता राणा पाल से मिले श्यामा देवी, प्रमिला देवी किरण बाला, निशा, पूनम, सुनीता, पदमा, सुनील शर्मा व सुशील आदि ने शिकायत पत्र के साथ यहां जारी बयान में कहा कि, सुनीता उर्फ टीना नामक महिला द्वारा इस चिटफंड कंपनी के नाम से उनसे मोटी रकम वसूली गई और अब लौटाने से इनकार कर रही है।
शिकायतकर्ता महिलाओं ने आरोप लगाया कि, उक्त चिटफंड कंपनी चलाने वाली महिला उन्हें पुलिस में तैनात अपने पति के नाम से धमकियां भी देती थी। शिकायतकर्ताओं ने इस बारे मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार को संगड़ाह मे मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर सिरमौर बबीता राणा पाल ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि, इस बारे तहकीकात पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Recent Comments