News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
आईपीएच मंडल पांवटा के अंतर्गत बांगरण सिंचाई स्कीम नंबर-1 बरसात से बंद पड़ी है। क्षेत्र के किसानों ने कई बार विभाग से स्कीम को दुरुस्त कर चलाने की मांग की लेकिन विभाग ने आश्वासन देते-देते सात महीनें से भी अधिक इंतजार तो करवाया, लेकिन इंतजाम नहीं किए। मजबूरन आज शुक्रवार को पांवटा क्षेत्र के पूर्व विधायक किरनेश जंग और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में नरेंद्र कुमार, केशुराम, सुखराम, संजय कुमार, सुनील कुमार, ओम प्रकाश, निरंजन सिंह, सुखराम आदि ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल आईपीएच विभाग कार्यलय पहुंचा। हैरानी इस बात की है कि सुबह के 11 बजे के लगभग कार्यालय में न अधिशाषी अभियंता मिले और न ही सहायक अभियंता। गुस्साए लोगों के कार्यालय परिसर में रोष प्रकट किय ।
ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा और पूर्व विधायक ने बांगरण सिंचाई स्कीम को शीघ्र चलाने पर जोर दिया। उन्होंने बांगरण गांव के किसानों की खेतों के बीचोंबीच लीकेज पाइपलाइन को बदलवाने के बहाने खोदे गए खेतों में जल्द नही पाइपलाइन बिछाने को कहा ताकि पिछले सात महीने से असिंचित जमीन में गरीब किसान गेहूं की बिजाई कर पाए। ग्रामीणों की मान तो विभाग ने बिना टेंडर के खेत खोद दिए, लेकिन बजट का प्रावधान न होने से ठेकेदार ने कोई दिलचस्पी नही दिखाई और गरीब बेसहारा किसान सरसो, तोरिया, प्याज, बरसीम, गेंहूँ आदि फसलों की बिजाई करने से वंचित रह गए।हालात यह हो गए कि लगभग जनवरी महीने से बंद चली हुई चल रही है
और बरसात के बाद तो बिल्कुल ही अब रह गई है। I इससे बांगरण, काहनुवाला, अकालगढ़, शिवपुर आदि दो हजार के लगभग जमीन सुखी रह गई। उधर, अधिशाषी अभियंता अश्वनी कुमार धीमान ने पुष्टि की है। उन्होंने फोन पर कहा कि नई पाइपलाइन बिछाने में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन कोशिश रहेगी कि जल्द स्कीम ठीक कर खेतों तक पहुंचा दिया जाएगा। फोटो:-बांगरण सिंचाई स्कीम नम्बर एक ठीक न करने पर आईपीएच कार्यालय में पूर्व विधायक के साथ रोष व्यक्त करते ग्रामीण किसान
Recent Comments