News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा में एनआरआई बिल्डिंग का उद्घाटन गोबिंद सिंह लोगोंवाल एसजीपीसी के अध्यक्ष ने किया।
इस मौके पर जत्थेदार गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने कहा कि देश विदेश से आने वाली संगतों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इमारत का पहला चरण पूरा हो चुका है।
इस इमारत में 100 अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कमरे तैयार किए जा रहे है। जिनमे से 40 बनकर तैयार हो चुके हैं। यह कमरे शुक्रवार से संगत के सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। शेष 60 कमरों का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस इमारत के पहले चरण के संगत को समर्पित हो जाने के पश्चात अब गुरुद्वारा पांवटा साहिब में भी श्रद्धालुओं को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कमरे मिल सकेंगे।
इस मौके पर तरनादल हरियां वेलां जत्थेदार हरभजन सिंह,बाबा नागर सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपप्रधान जत्थेदार हरभजन सिंह, सदस्य स. हरप्रीत सिंह, कर्मवीर सिंह, राजिंद्र सिंह, मैनेजर स जागीर सिंह, पूर्व मैनेजर स कुलवंत सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे|
Recent Comments