News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
जिला सिरमौर में पोस्ट कोविड संक्रमित व्यक्तियों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करवाने के द्वष्टिगत जिला मुख्यालय नाहन में 30 बिस्तर युक्त पोस्ट कोविड केयर सेंटर आगामी वीरवार से आरम्भ किया जाएगा।यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ आर. के परुथी ने देते हुए बताया कि जिन लोगों के कोविड टैस्ट नेगेटिव हैं तथा उनमें कोरोना के लक्षण हैं, उन मरीजों को इस पोस्ट कोविड केयर सेंटर में स्वास्थय लाभ संबंधी सुविधएं उपलब्ध होंगी।
उन्होंने बताया कि इसके तहत 10 बेड डॉ यशवन्त सिंह परमार राजकिय चिकित्सा महाविद्यालय जबकि 20 बेड एस.एफ.डी.ए. हाल नाहन में उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि पोस्ट कोविड केयर सेंटर में रोगी के एक्स-रे, एन्टी बाॅडी़ रिपोर्ट, योग तथा प्राणायम करवाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी और यह सेंटर मैडीकल कालेज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा आयुष विभाग की देखरेख में संचालित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में वीरवार को पोस्ट कोविड केयर सेंटर नाहन में क्रियाशील होगा तथा उसके पश्चात चरणबद्व रुप से जिला के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में पोस्ट कोविड केयर सेंटर आरम्भ किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला में लोगों की सुविधा के लिये 1077 हैल्पलाइन नम्बर 24 घण्टे उपलब्ध है।
Recent Comments