बढ़ते कोरोना मामलों के बाद पर्यटन कारोबारियों ने भी जनहित में लिए कई बड़े फैसले
News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के बाद पर्यटन कारोबारियों ने भी जनहित में कई बड़े फैसले लिए हैं। होटल कारोबारियों अपने होटलों में सरकार द्वारा जारी प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करने का निर्णय लिया है। होटल कारोबारियों ने साफ कर दिया है कि होटलों में उन्हीं सैलानियों को रूम दिया जाएगा, जिन्होंने मास्क से अपना फेस कवर किया होगा।
उन सैलानियों को कमरे नहीं दिए जाएंगे, जो सरकार के प्रोटोकोल का पालन नहीं कर रहे होंगे। टूरिज्म इंडस्ट्रीज स्टेकह ोल्डर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के सभी होटलियर्स को इस बाबत आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ का कहना है कि शिमला में कई होटल कारोबारियों ने अपने होटलों के बाहर नो मास्क, नो रूम के पोस्टर लगा दिए हैं। प्रदेश भर के कारोबारियों को इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण को फैलने से कुछ हद तक रोका जा सके।
Recent Comments