न्यूज़ पोर्टलस:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
सब डिवीजन धौलाकुआ में बिजली बोर्ड के जेई 55 वर्षीय अशोकेंद्र को कार्यालय में भाजपा के पूर्व चेयरमैन ने शराब पीकर जानलेवा हमला किया गया । इस दौरान पूर्व बीडीसी चेयरमैन ने जेई के साथ न केवल मारपीट की बल्कि जेई को छत से धक्का देने की भी कोशिश की। फिलहाल मामले में आरोपी पूर्व बीडीसी चेयरमैन संजीव बंसल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
गौरतलब हो कि मंगलवार को पूर्व बीडीसी चेयरमैन संजीव बंसल शराब के नशे में धुत्त बिजली बोर्ड के सब डिवीजन धौलाकुआं के ऑफिस पहुँच गये। वहाँ पर जेई अशोक केंद्र के साथ न केवल गालीगलौच की बल्कि उन्हें छत से भी गिराकर जानलेवा हमला करने की कोशिश की इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव करते हुए जेई को किसी तरह संजीव बंसल से बचाया गया ।
हिमाचल प्रदेश राज्य जूनियर इंजीनियर पांवटा इकाई के प्रधान अनिल शर्मा, जनरल सेकेट्री अमित कुमार, सेकेट्री मुकेश ठाकुर, एडिशनल स्केटरी महेश चौधरी व अनिल चौहान ने बताया कि ऐसी खुले आम बिजली बोर्ड के कार्यलय में मार पीट करने की निंदा करते है और इस मारपीट मामले में सख्त कार्यवाही की मांग की ।
वहीं , अशोकेंद्र कश्यप ने न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए बताया कि संजीव बंसल धौलाकुआं में एक बिजली चोरी शिकायत करने आया था। शराब के नशे में धुत्त व्यक्ति ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया । जिसमें कि बिजली बोर्ड के जई से हाथापाई, कपड़े फाडे व छत से बाहर फेंकने की भी कोशिश की गई । इस दौरान कार्यालय में तोड़फोड़ भी की गई है।
इस, मामले में पांवटा इकाई ने अधिशासी अभियंता के समक्ष भी अपनी सुरक्षा व इस तरह की दुर्व्यवहार को लेकर अपनी मांग उनके समक्ष रखी। ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो । वही विभागीय तौर पर आरोपी के प्रति सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की ।
उधर अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह ठाकुर ने बताया कि मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी ।
Recent Comments