News portals-सबकी खबर (सोलन)
हिमाचल के सोलन जिले में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार को आई एक गर्भवती महिला को कोविड टेस्ट में संक्रमित होने के बावजूद उसे निगेटिव बताकर डिस्चार्ज कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक सोलन बाईपास की एक गर्भवती महिला बुखार आने पर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची।
अस्पताल में महिला का उपचार किया और कोरोना जांच की गई। इस दौरान महिला को ठीक बताकर घर भेज दिया गया लेकिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद महिला सोलन बाजार में घूमी और ढाबे पर खाना खाया। देर शाम महिला को फोन आया कि वह पॉजिटिव है। विभाग ने महिला को नौणी केंद्र में आईसोलेट कर दिया है ।
महिला ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और क्वारंटीन केंद्र की खामियों पर सवाल उठाए हैं। उधर, उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है।
Recent Comments