Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

कफोटा में गांधी जयंती मेले की रूप रेखा तैयार , पहाड़ी भेष भूषा में ( मुजरा ) सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ।

News portals-सबकी खबर (कफोटा )

शिलाई विधानसभा का दूसरा केंद्र बिंदु कफोटा में क्षेत्रीय विकास सीमित के अध्यक्ष नरेश तोमर की अध्यक्षता में बैठक विश्राम गृह में सम्पन्न हुई , बैठक में 2 अक्टूबर को आयोजित गांधी जयंती मेले की रूपरेखा तैयार की गई है । जिसमे आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम विभिन्न प्रकार की खेलकूद ,बॉलीबॉल, कबडी, बैडमिंटन, रेस, सांस्क्रतिक कार्यक्रम और मुख्यातिथि को लेकर रूप रेखा तेय की गई । क्षेत्रीय विकास समिति कफोटा ने बाहरी राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए अछि व्यवस्था का प्रवधान किया है । गांधी जयंती पर शनिवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ के लिए कबड्डी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा तो , रात्रि सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान को क्षेत्रीय विकास समिति ने आमंत्रित किया है । 3 अक्तूबर को पुरस्कार वितरण समारोह के लिए शिल्ला वार्ड 5 के जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, और रात्रि सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर को आमंत्रित किया है । आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्रीय विकास समिति ने लोकल भेष भूषा में मुजरा, देश भक्ति गीत पर डांस,और पहाड़ी गीतों को बढ़ावा देने के लिए क्षत्रिय विकास समिति ने स्थानीय कलाकारों को पूरा मौका देने की बात कही है , ताकि अपनी पहाड़ी सांस्कृतिक को बढ़ावा मिल सके।

क्षेत्रीय विकास सीमित के अध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि कफोटा में गांधी जयंती मेले पर क्षेत्र के खिलाड़ियों के साथ साथ सपूर्ण हिमाचल और बाहरी राज्यों के खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है । उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक गांधी जयंती पर भाग लेने वाले खिलाड़ी अपनी एंट्री करवाएं ताकि खेलकूद प्रतियोगिता में भाग ले सके । तोमर ने कहा कि खेलकूद के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता से युवा पीढी को खेल के प्रति बढ़ाव मिलेगा ।

बता दे कि कफोटा क्षेत्र को उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद अब बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । कफोटा को उपमंडल दर्जा मिलने से जहां 23 पंचायतों के लोगो को उत्साह है तो वही क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम को भी बड़े जोश के साथ मनाने की रणनीति बनाई गई है । कार्यक्रम में बीजेपी और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों को आमंत्रित किया गया है ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विकास सीमित के उपाध्यक्ष प्रेम शर्मा, माह सचिव ज्ञान चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, क्षेत्रीय विकास सिमिति के पूर्व अध्यक्ष कल्याण सिंह , नम्बरदार कंवर सिंह, साधु राम चौहान , हाकम सिंह, नेतर चौहान , कपिल ठाकुर, सुमेर सिंह , सीता राम, तपेंदर सिंह, अमित चौहान, किरपा राम, जय सिंह, सुरेश कुमार, परवीन पुंडीर, गुलाब पुंडीर, कंवर पुंडीर, तपेंदर सिंह आदि अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Read Previous

कोविड नियमों के अनुसार हुआ छात्रों का प्रवेश 

Read Next

हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव का शेड्यूल जारी

error: Content is protected !!