News portals -सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल कि राजधानि शिमला में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड़ बहुमत से रिवाज बदलने जा रही है जैसे उतराखड़, उत्तरप्रदेश, असम और हरियाणा में रिवाज बदला उसी तरह अब हिमाचल में रिवाज बदलने की तैयारी है। प्रधानमंत्री मोदी का हिमाचल के लिए विशेष लगाव है, जिसके कारण हिमाचल में विकास के अभुतपूर्व कार्य हुए है, जिससे हिमाचल में हजारों करोड़ रुपए का निवेश आया है और युवाओं के लिए रोजगार का सृजन हुआ है।आयुष्मान भारत योजना से तहत एक लाख 54 हजार मरीजों का नि:शुल्क इलाज हुआ तो वहीं हिमाचल प्रदेश की सरकार ने जो लोग आयुष्मान योजना में कवर नहीं हुए उन्हें हिमकेयर योजना लाकर लाभ दिया। इस योजना के तहत तीन लाख 22 हजार मरीजों का नि:शुल्क इलाज हुआ। यह डबल इंजन सरकार का बेहतरीन उदाहरण है|कांग्रेस में न नेता है न नीति है न नियत है और न ही नेतृत्व है।राहुल गांधी आजकल भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं जो हिमाचल और गुजरात से होकर नहीं आ रही है, तो उन्होंने कांग्रेस से पूछा कि राहुल गांधी की हिमाचल के प्रति उदासीनता का क्या कारण है और वो क्यों हिमाचल में प्रचार नहीं करना चाहते है या कांग्रेस के नेता ही उन्हें हिमाचल नहीं लाना चाहते है। उसी तरह सोनिया गांधी भी अभी तक चुनाव प्रचार में हिमाचल नहीं आई हैं और न ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े अभी तक हिमाचल में चुनाव प्रचार में आए है। क्या कांग्रेस पार्टी अपने शीर्ष नेतृत्व को एक और हार के ठिकरे से बचाना चाहती है।
Recent Comments