News portals-सबकी खबर(बिलासपुर)
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में स्थित श्री नयनादेवी जी में पांच दिवसीय नववर्ष मेला को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक नववर्ष मेला मनाया जाएगा। क्षेत्र में लगभग 400 सुरक्षा कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि इस बार भी नयना देवी क्षेत्र को 9 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। सभी सेक्टरों में सेक्टर अधिकारी तैनात रहेंगे। मंदिर न्यास का सदाव्रत लंगर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु खुला रहेगा, जिसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा और जेब कतरों एवं असामाजिक तत्त्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे की मदद भी ली जाएगी। सोमवार को मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। साफ-सफाई समेत सभी तैयारियां पूरी जहां पर नव वर्ष मेला के चलते मंदिर की साफ-सफाई का कार्य बखूबी किया जा रहा है, वहीं पर मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सभी विभागों की ओर व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही है, ताकि नए साल के उपलक्ष्य पर माताजी के दर्शनों के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से नववर्ष के उपलक्ष्य पर भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचते हैं। मंदिर प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, चिकित्सा विभाग और नगर परिषद की ओर से व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
Recent Comments