News portals-सबकी खबर (ऊना )
हिमाचल में पांच टेलीमेडिसन केंद्र खोलने की तैयारी है। यह सभी टेलीमेडिसन ग्रामीण क्षेत्रों में खोले जाएंगे। ऊना जिले में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के थानाकलां में इसे खोला जाएगा।
टेलीमेडिसन सेंटर के माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सलाह मरीजों को देंगे। पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 5 ऐसे टेलीमेडिसन केंद्र खोलने का विचार है।
सारा कार्य ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से किया जाएगा और इसमें कॉरपोरेट घरानों की भी मदद ली जाएगी। केंद्र में स्टाफ ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की ओर से नियुक्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गांवों में बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस योजना को सिरे चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही इसे धरातल पर उतारा जाएगा। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि गांवों में आधारभूत ढांचा मजबूत किया जा रहा है।
Recent Comments