News portals-सबकी खबर (नाहन)
नवरात्र के दौरान जिला में आलू के भाव 60 रुपए प्रतिकिलो के पार पहुंच गए हैं। वहीं, अधिकतर नवरात्र के दौरान न खाए जाने वाले प्याज के दाम भी 70 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं। यही नहीं अब फलों के दामों में भी इस दौरान उछाल जारी है, मगर नवरात्र के दौरान फलाहारी भोजन में माने जाने वाले आलू के दामों में बेतहाशा वृद्धि से यह आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहा है जिससे मध्यम एवं गरीब वर्ग में निराशा है।
जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में खासतौर पर दैनिक उपयोग में प्रयोग होने वाले आलू और प्याज के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।नाहन के कैलाश कुमार, प्रेमपाल महिंदु्र, उपमा इत्यादि ने बताया कि नवरात्र के दौरान फलाहारी भोजन में माने जाने वाले आलू के दाम 60 रुपए प्रतिकिलो के पार पहुंच गए हैं। वहीं, अन्य सब्जियों और फलों में वृद्धि जारी है। जिससे त्योहारों में प्रयोग होने वाली इन वस्तुओं के अभाव में अब लोगों को किसी तरह गुजारा करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि भले ही अभी नवरात्र के दौरान व्रत उपवास करने वाले प्याज का उपयोग बंद रखते हैं, मगर प्याज के दाम भी 70 से 80 रुपए प्रतिकिलो तक बाजार में पहुंच रहे हैं
Recent Comments