News portals-सबकी खबर (शिमला )
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश पहले ही 70 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश को इस आर्थिक संकट से उभरने के लिए कोई राहत पैकेज न देना प्रदेश के साथ एक बड़ा अन्याय है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों से जो वादे किए थे, आज के उनके संबोधन में उनका कोई भी उल्लेख नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से जो उम्मीदें प्रदेश के लोगों को थीं, वे सब धरी की धरी रह गईं।
प्रतिभा सिंह ने यह प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्र की मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल पर शिमला में आयोजित कार्यक्रम में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने और पानी की तरह सरकारी धन खर्च करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को मायूस किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की जबरन भीड़ जुटाई गई।
अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों सहित आशा वर्कर, महिला मंडलों और अन्य लोगों पर दबाव बना कर उन्हें इस समारोह में बुलाया गया। प्रतिभा सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों का अधिकार है, ऐसे में उनका राजनीतिक दृष्टि से उपयोग करना और उनको सार्वजानिक करना उनके निजिता के अधिकार का भी हनन है।
Recent Comments