News portals- सबकी खबर (शिमला) प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी का दौरा हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश की वजह से रद्द हो गया था | इसके पश्चात अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश का दौरा तय हो गया है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में आकर प्रधानमंत्री 5 अक्तूबर को सुबह बिलासपुर में एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात वह दोपहर के बाद कुल्लू दशहरा के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। यह जानकारी आज सुबह मुख्य सचिव आरडी धीमान के साथ ऑनलाइन हुई प्रधानमंत्री कार्यालय की बैठक में दी गई | मोदी को हिमाचल प्रदेश से बहुत लगाव है उनका हिमाचल आना तय हो गया है |
बिलासपुर से भाजपा विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी लुहणू मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क की डीपीआर को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। पार्क में पांच हजार करोड़ का निवेश कर मेडिकल उपकरण बनाने वाली यूनिटें स्थापित होंगी। इन यूनिटों में दस हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यह बेरोजगारों को रोजगार का साधन बनेगा |
Recent Comments