News portals- सबकी खबर (चंबा) हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी सर्वे के आधार पर जीतने वाले प्रत्याशियों को ही चुनाव मैदान में उतारेगी। उन्होंने आचार संहिता लगने के बाद ही हाईकमान प्रदेश में पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा करने की बात कही।
साथ , ही उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी का हिमाचल और चंबा से अथाह प्रेम है। चंबा में प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि अनदेखी के चलते कांग्रेस नेता पार्टी छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। विपक्ष में हर दूसरा व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री वीरवार को ऊना में आईआईआईटी का उद्घाटन करने के बाद ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस रेल को रवाना करने के साथ प्रदेश को करोड़ों की सौगातें देंगे। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 15 दिन के भीतर प्रधानमंत्री तीसरा हिमाचल दौरा है। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे पीएम हैं जो चंबा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
Recent Comments