News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर में आज प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह व पोषण माह अभियान का शुभारंभ नाहन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने दी।
इस अवसर पर राजेंद्र नेगी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मजदूरी की क्षति के बदले गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को नकद राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किया जाता है। ताकि महिला के पहले जीवित बच्चे के जन्म से पहले और बाद में पर्याप्त विश्राम मिल सके।
उन्होंने बताया कि इस प्रोत्साहन राशि से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना योजना का मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताएं तीन किस्तों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
इसके अतिरिक्त पोषण माह अभियान के अंतर्गत आगामी एक माह के अंदर जिला में लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए पोषण रैली, एनीमिया शिविर, क्षेत्र सत्तरीय बैठक, , साइकिल रैली, डायरिया अभियान, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, पोषण मेला, स्कूलों में सुरक्षित पेयजल व स्वयं सहायता समूह की बैठके आयोजित कर पोषण कार्यशाला सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त पोषण अभियान माह के दौरान जिला में लोगों को स्तनपान संतुलित आहार रक्त अल्पता विकास की निगरानी विषय वस्तु पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी राजेंद्र देव व मेडिकल सुपरीटेंडेंट मेडिकल कॉलेज नाहन सहित स्थानीय महिलाएं उपस्थित रही।
Recent Comments