News portals – सबकी खबर (हिमाचल प्रदेश )
हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में आयोजित अपर क्लास के 35वें दस्ते का परिणाम घोषित कर दिया गया। 15 अप्रैल से 22 जून तक चले इस कोर्स में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए 101 एएसआई रैंक के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया, जिसमें सभी प्रशिक्षु अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने में कामयाब हुए हैं। अपर क्लास के कोर्स में टॉप 10 की सूची में स्थान हासिल करने वाले प्रशिक्षुओं में एएसआई टेक चंद पीटीसी प्रथम, प्रवीण कटोच पीटीसी द्वितीय, संजीव कुमार सीआईडी तृतीय, धनवीर सिंह जुनगा चौथे, सुभाष चंद एचपीआईपीएस पांचवें स्थान पर, मनोज कुमार पीटीसी छठे स्थान पर, दलीप सिंह बीवीएन सातवें स्थान पर, कमलेश चंद चंबा आठवें स्थान पर, रणधीर सिंह बनगढ़ नौंवे स्थान पर व एएसआई लाल चंद सोलन 10वें स्थान पर रहे। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के प्रधानाचार्य विमल गुप्ता ने बताया कि अपर क्लास कोर्स का परिणाम घोषित कर दिया गया है तथा भविष्य में सभी प्रशिक्षु उप-निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु पात्र होंगे।
उन्होंने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले सभी प्रशिक्षुओं को बधाई दी है तथा मैरिट सूची में स्थान हासिल करने वालों को शुभकामनाएं दी है। इस शुभ अवसर उन्होंने संस्थान में कार्यरत सभी प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा आशा व्यक्त की कि सम्मान पाकर सभी प्रशिक्षक अपने अंदर ओर ज्यादा ऊर्जा संचारित करके पूरी संजीदगी के साथ कत्र्तव्यों का निष्पादन करेंगे।
Recent Comments